दक्षिण अफ्रीका के दौरे को ध्यान में रखकर श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें अय्यर और चाहर की भूमिका अहम होगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा भारतीय टीम रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है, लेकिन वह अंतिम मैच जीतकर इसका अंतर 4-1 करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम 4-1 से यह सीरीज जीत लेती है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में सबसे बड़ी अंतर से सीरीज में जीत होगी। दोनों टीमों के बीच पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।
श्रेयस और चाहर छाप छोड़ना चाहेंगे
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले दम दिखाना चाहेंगे श्रेयस और दीपक
दीपक ने पिछले टी20 में दो विकेट लिए थे
सुंदर की टीम में हो सकती है एंट्री
रिंकू और जितेश ने किया है प्रभावित
युवा टीम इंडिया ने प्रभावित किया
हेड से बड़ी पारी की आस
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11