भारत और ओमान के बीच व्यापक व्यापार समझौते के लिए बातचीत पूरी हो गई है। सरकार ने राज्यसभा में दिए एक जवाब में ये जानकारी दी। भारत और ओमान के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत साल 2023 में शुरू हुई थी। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य हेबी माथेर हिशाम द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया कि ‘भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर बातचीत पूरी हो गई है।’
‘भारत-ओमान के संबंधों का इतिहास पुराना’
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लिखित जवाब में कहा कि ‘भारत और ओमान के बीच मित्रता और सहयोग का एक पुराना इतिहास है, जो आपसी विश्वास और सम्मान की नींव पर टिका है, और सदियों से दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंध रहे हैं। दोनों देश रणनीतिक साझेदार हैं, और 1955 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध लगातार फल-फूल रहे हैं। दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को साल 2008 में रणनीतिक साझेदारी में बदला गया।’ हालांकि सरकार ने अभी ये नहीं बताया कि भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने का औपचारिक कार्यक्रम कब होगा।
पांच वर्षों में पांच व्यापार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
इसके अलावा जितिन प्रसाद ने संसद के उच्च सदन को अवगत कराया कि भारत ने पिछले पांच वर्षों में अपने व्यापार संबंधों को मजबूत किया है और इस दौरान पांच प्रमुख मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही कई नए समझौतों पर बातचीत चल रही है। पिछले 5 वर्षों में जिन मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, उनमें साल 2021 में लागू भारत-मॉरीशस व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौता, 2022 में भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता और भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता, साल 2024 में भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता, और साल 2025 में भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता शामिल हैं।
इन देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर चल रही बातचीत
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता इस साल के अंत में लागू होने की उम्मीद है। भारत-यूके समझौता भी अभी तक लागू नहीं हुआ है। इस बीच, भारत कई अन्य समझौतों पर बातचीत कर रहा है, जिनमें भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए), भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता, भारत-श्रीलंका आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौता, भारत-पेरू मुक्त व्यापार समझौता, भारत-चिली मुक्त व्यापार समझौता, भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता शामिल है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features