भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगी। हालांकि पहले टेस्ट मैच में बारिश विलेन बन सकती है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगी। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में बारिश विलेन बन सकती है। पहले टेस्ट के दौरान आसमान में काले बादल रहेंगे और मौसम विभाग के अनुसार, पहला दिन बारिश से धुल सकता है।
सेंचुरियन में बारिश डालेगी खेल में बाधा
दरअसल, एक्यूवेदर के अनुसार, पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना 75 प्रतिशत रहने वाली है। दोपहर में होने वाले खेल में 26 दिसंबर को जमकर बारिश होगी और पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। ऐसे में बारिश पहला दिन मैच का मजा किरकिरा हो कर सकती है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के हेड-टू–हेड रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 15 मैचों में जीत और साउथ अफ्रीका ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे।
दक्षिण अफ्रीकी की धरती पर टीम इंडिया ने अब 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को सिर्फ चार मुकाबलों में जीत हासिल हुई, जबकि 12 मैच मेजबान टीम ने जीते है, जबक 7 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें
भारत: रोहित शर्मा कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डि जोर्जी, डीन एल्गर, एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), कायेल वेरेयेन, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, कगिसो रबाडा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features