भारत की कप्‍तानी, यशस्वी जायसवाल को सपना सच होने का इंतजार

भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने बताया कि टेस्ट टीम में लगातार खेलने के बावजूद उनके सपने अभी भी बाकी है। यशस्वी का सपना है कि वह T20 वर्ल्ड कप में खेलें और एक दिन भारत की कप्तानी करें। उन्होंने कहा कि वह इस समय अपना खेल बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं और सही समय का इंतजार कर रहे हैं।

Yashasvi Jaiswal सपने सच होने का कर रहे इंतजार
दरअसल, साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर शानदार रहा है। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बाद नई पीढ़ी के अहम खिलाड़ी के रूप में वह उभरे हैं। हालांकि, T20 टीम में उन्हें अभी तक अपनी जगह पक्की करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उनका सपना है कि वह टी20 विश्व कप खेलें।

हाल ही में ‘एजेंडा आजतक कॉन्क्लेव’ में उन्होंने T20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि उनका सपना T20 वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन वह अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं और अपने समय का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय T20I टीम पहले से ही काफी सेट दिखाई दे रही है, लेकिन उप-कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का कारण बनी है। गिल पिछले 16 T20I में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

रोहित को लेकर कही दिलचस्प बात
यशस्वी ने रोहित शर्मा को लेकर भी दिलचस्प बात कही। जायसवाल ने बताया कि जब रोहित मैदान पर डांटते हैं, तो उसमें प्यार और मजाक दोनों होता है। और अगर रोहित डांटे नहीं, तो उल्टा बेचैनी हो जाती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com