वो खूंखार आतंकवादी संमगठन लश्कर-ए-तैयबा का सरदार है. वो मुंबई हमले का सबसे बड़ा गुनहगार है और वो संसद पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद का जोड़ीदार भी है. सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने वाला हाफिज सईद कह रहा है कि उसे आतंकवादी ना कहा जाए. क्या आप यकीन करेंगे कि हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में एक याचिका दायर कर कहा है कि उसका नाम आतंकवादियों की लिस्ट से हटा दिया जाए.
Terror: आतंकियों की हिमायत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति यह क्या कहा डाला, जानिए आपभी!
हाफिज सईद का झूठ- वो आतंकी नहीं
बताइये, ऐसा भी कहीं होता है कि क्या, जिसने आतंक की पाठशाला शुरू की हो. जिसने शहर-शहर लोगों को खून के आंसू रुलाया हो. जिसने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया हो. जिसने लश्कर-ए-तय्यबा जैसे संगठन को पैदा किया हो. वही कहे कि मेरा नाम आतंकियों की लिस्ट से बाहर निकाल दो. क्योंकि मैं आतंकवादी नहीं हूं. अब आतंकी हाफिज सईद का इससे बड़ा झूठ और क्या होगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features