भारत के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा को हुआ कोरोना

भारत के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। फिलहाल उन्होंने दोहा के टीम होटल में एक अलग कमरे में खुद को आइसोलेट कर लिया है। थापा ने बुधवार को सकारात्मक परीक्षण किया, इससे एक दिन पहले भारत अपने संयुक्त विश्व कप और दोहा में एशियाई कप क्वालीफायर में एशियाई चैंपियन कतर से 0-1 से हार गया था।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने शनिवार को कहा, “हां, अनिरुद्ध थापा ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया और उन्हें टीम के अन्य सदस्यों से अलग कर दिया गया।” 23 वर्षीय चेन्नईयिन एफसी खिलाड़ी का कुछ दिनों में दूसरा टेस्ट होगा।

चैम्पियन अब तक भारत के लिए 20 से ज्यादा मैच खेल चुकी है। देश पहले से ही विश्व कप के लिए दावेदारी से बाहर है, लेकिन 2023 एशियाई कप के लिए दौड़ में बना हुआ है। इस बीच, मुख्य कोच इगोर स्टिमैक के पुरुषों के पास अभी भी संयुक्त क्वालीफायर में दो मैच हैं। वे 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से खेलेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com