भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दो माह से भी अधिक लंबे दौरे पर है. जहां भारतीय टीम ने फ़िलहाल 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. वहीं अब भारत का अगला मिशन वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को धूल चटाने का है. 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल 12 जुलाई से खेला जाएगा. 3 मैचों की टी-20 सीरीज में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बने थे, वहीं अब भारतीय टीम वनडे में भी ऐसा ही धमाका करने के लिए तैयार है. बता दे कि इस वनडे सीरीज में भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 10,000 रन बनाने का कारनामा कर सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के काफी नजदीक है. धोनी को जहां वनडे में 10000 रन पूरे करने के लिए मात्र 33 रनों की आवश्यकता है, तो वहीं भारतीय कप्तान कोहली को इस विराट रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 412 रन की जरूरत है. धोनी को अगर कल पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो वे कल ही यह रिकॉर्ड बना सकते है. जबकि कोहली 3 मैचों की वनडे सीरीज में 412 रन बनाने का माद्दा रखते हैं.
12 जुलाई से शुरु हो रही इस सीरीज का पहला मुकाबला कल भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजे शुरु होगा. कोहली ने अब तक 208 मैचों की 200 पारियों में कुल 9588 रन बनाए हैं. वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम अब तक 318 मुकाबलों की 272 पारियों में हुए 9967 रन दर्ज हैं.