भारत के लिए T20I की पहली 13 पारियों में ईशान किशन ने तोड़ा गौतम गंभीर का ये रिकार्ड

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में विशाखापत्तनम में पहली पारी में 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रुतुराज गायकवाड़ की 57 रन और ईशान किशन की 54 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। ईशान किशन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में ये पहला अर्धशतक था तो वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल लेवल पर उनका ये चौथे अर्धशतक रहा। किशन का ये 13वां इंटरनेशनल मैच था और इसकी 13 पारियों में उन्होंने 453 रन बनाकर गौतम गंभीर का रिकार्ड तोड़ दिया।

ईशान किशन ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकार्ड

T20I में ईशान किशन ने 13 मैचों की 13 पारियों में 37.75 की औसत से 453 रन बनाए हैं। अब वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली 13 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली 13 पारियों में 415 रन बनाए थे और ईशान किशन से पहले तीसरे नंबर पर थे। किशन ने अब गंभीर को पीछे छोड़ दिया और उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया। 

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट की पहली 13 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनान के मामले में पहले नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 500 रन बनाए थे तो वहीं विराट कोहली 461 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। किशन 453 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं 415 रन बनाकर गंभीर चौथे नंबर पर हैं। युवराज सिंह 390 रन के साथ पांचवें तो वहीं 320 रन के साथ रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं। 

T20I में 13 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज-

500 रन – केएल राहुल

461 रन – विराट कोहली

453 रन – ईशान किशन

415 रन – गौतम गंभीर

390 रन – युवराज सिंह

320 रन – रोहित शर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com