भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 1 अरब डॉलर का हुआ इजाफा, बढ़कर 367.14 अरब डॉलर पहुंचा

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 21 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हो गया। मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि से यह इजाफा हुआ है। 

l_rupee-1477760150इससे पिछले सप्ताहांत विदेशी मुद्रा भंडार 1.506 अरब डॉलर घटकर 366.139 अरब डॉलर पर आ गया था। 30 सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 371.99 अरब डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर था। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.015 अरब डॉलर बढ़कर 341.923 अरब डॉलर की हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्तकिए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरोए पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्तकरती हैं। स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.406 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। 

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 54 लाख डॉलर घटकर 1463 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 88 लाख डॉलर घटकर 2.347 अरब डॉलर रह गया।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com