भारत-चीन के बीच की सैन्य वार्ता लगभग 12 घंटे बाद हुई समाप्त, सीमा विवाद को लेकर हुआ मंथन

भारत और चीन के बीच सातवें दौर की सैन्य वार्ता लगभग 12 घंटे बाद देर रात समाप्त हो गई। हालांकि बैठक ख़त्म होने के बाद कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, किन्तु ‘पॉजिटिव नोट’ के साथ बातचीत का अंत होने की बात बताई जा रही है। यह भी तय हुआ है कि जल्द ही फिर एक और सैन्य बातचीत होगी।

लगातार सैन्य और कूटनीतिक बातचीत होने के बाद भी सीमा पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की ठंड से बचने के लिए की गईं तैयारियां दर्शाती हैं कि चीनी सैनिक अभी पीछे हटने के मूड में नहीं हैं और इन वार्ताओं के माध्यम से ‘टाइमपास’ की रणनीति अपनाई जा रही है। भारत और चीन के बीच मई से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। अब तक की बातचीत में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बॉर्डर पर सैनिकों की तादाद कम करने पर चर्चा हुई है, किन्तु जमीनी हालात में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इसके बाद भी सोमवार को दोपहर 12 बजे के आसपास भारतीय इलाके के चुशूल इलाके में दोनों सेनाओं के अधिकारी सातवें दौर की बातचीत के लिए आमने-सामने बैठे और रात 11.30 बजे ये वार्ता समाप्त हुई। भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने अंतिम बार भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया क्योंकि उनका तबादला देहरादून, IMA किया जा चुका है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com