सीमा सड़क संगठन (BRO) के 19 मजदूर अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेरी जिले के डेमिन इलाके से पिछले 13 दिनों से गायब हैं. सोमवार को डेमिन में कुमेरी नदी में 1 शव पाया गया था. कुरुंग कुमेरी के डिप्टी कमिश्नर (DC) निघी बेंगिया ने बताया कि श्रमिकों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार से ईद के लिए छुट्टी का आवेदन किया था, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी.
डीसी ने अनुमान लगाया है कि मजदूरों ने जंगल के माध्यम से एक अलग रास्ता लिया होगा. असम पुलिस के साथ भी इस मामले में संपर्क किया जा रहा है. जिस जगह ये मजदूर काम कर रहे थे, वो जगह भारत-चीन सीमा से करीब 200 किलोमीटर दूर है. डीसी ने कहा कि डेमिन इलाके के सर्किल ऑफिसर और पुलिस टीम को साइट पर भेज दिया गया है. डीसी ने कहा, ‘अधिकतर मजदूर मुस्लिम थे और अपने घर ईद मनाने के लिए 5 जुलाई को निकल गए थे.’
इन मजदूरों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है. आशंका है कि इन सभी मजदूरों ने कुमेरी नदी को पार करने की कोशिश की होगी और वे हादसे का शिकार हो गए. लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर भी बढ़ा है और अभियान में भी मुश्किलें आ रही हैं.