अहमदाबाद में खूब रन बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में खेले गए पिछले सात मुकाबलों में किसने टॉस जीता और क्या नतीजे रहे हैं….
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का महामुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर विश्व कप के इस संस्करण में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। रोहित शर्मा की टीम ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, पाकिस्तान ने भारत की तुलना में अपने शुरुआती दो मैचों में कमजोर टीमों को हराया था। बाबर आजम की टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका को शिकस्त दी थी। टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है। जो भी टीम जीतेगी, वह तीसरे स्थान पर आ जाएगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में काफी दबाव होता है और पुराने कोई आंकड़े महत्व नहीं रखते। जो भी टीम अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने देगी, उस टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। हालांकि, प्लेइंग कंडीशन और टॉस भी काफी मायने रखेगा। अहमदाबाद की पिच सपाट है और खूब रन बन सकते हैं।
भारत ने वनडे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ आठ मैचों में से छह में टॉस जीता है। पांच मैचों में भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जबकि पहली बार गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं, जिन दो मैचों में पाकिस्तान ने टॉस जीते, उसमें से एक में पहले गेंदबाजी चुनी और एक में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, सभी में उन्हें हार मिली।
विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के पिछले सात मैचों में से छह में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हासिल की है। सेंचुरियन 2003 एकमात्र अपवाद है, जब बाद में बैटिंग करने वाली टीम (भारत) ने जीत हासिल की थी।
विश्व कप 2023 में 11 मैचों में टॉस का एनालिसिस
अहमदाबाद में पिछले पांच वनडे में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने तीन मैच जीते हैं। अब तक विश्व कप 2023 में 11 मैच खेले (भारत-पाकिस्तान मैच से पहले) जा चुके हैं। इसमें से आठ मैचों में टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सिर्फ न्यूजीलैंड (दो बार) और बांग्लादेश की टीमें ही टॉस जीतकर मैच जीत सकी हैं। बाकी मैचों में टॉस हारने वाली टीम को जीत हासिल हुई।
वहीं, अहमदाबाद में अब तक इस विश्व कप में एक मैच खेला गया है। ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 283 रन चेज कर लिए थे और वह भी सिर्फ एक विकेट गंवाकर। अहमदाबाद में वनडे रिकॉर्ड देखें तो टॉस जीतने के बाद टीमें 16 मौकों पर जीती हैं, जबकि 11 मैच टॉस हारने वाली टीम जीती है।
1996 विश्व कप: भारत ने टॉस जीता
बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में अजहरुद्दीन की टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 287 रन बनाए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रन की पारी खेली थी, जबकि अजय जडेजा ने 45 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 248 रन ही बना सकी थी। कप्तान आमिर सोहेल ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे, जबकि सईद अनवर ने 48 रन की पारी खेली। भारत ने यह मैच 39 रन से मैच जीता था।
2003 विश्व कप: पाकिस्तान ने टॉस जीता
2011 विश्व कप: भारत ने टॉस जीता
2015 विश्व कप: भारत ने टॉस जीता
2019 विश्व कप: पाकिस्तान ने टॉस जीता
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड
इस मैदान पर खेले गए 27 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 33.18 की औसत से 216 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 39.93 की औसत से 118 विकेट लिए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पीछा करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करते समय औसत स्कोर 243 है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features