IS के खात्मे की रणनीति तैयार करने के लिए ट्रंप ने अमेरिकी सेना को दिए 30 दिन
पिछले साल इस्लामाबाद में होने वाले शिखर सम्मेलन को टाले जाने के बाद पहली बार कई मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां बैठक हो रही है। बैठक के दौरान सदस्य राष्ट्रों के संयुक्त सचिव सार्क सचिवालय और पांच क्षेत्रीय केंद्रों के बजट समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पाकिस्तान पर आतंकवाद पर सहयोग न करने का आरोप
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर चार सदस्य देशों अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश और भारत ने पिछले साल 9 और 10 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाले दक्षेस सम्मेलन को टालने का अनुरोध किया था। इसके बाद दक्षेस के वर्तमान अध्यक्ष नेपाल ने अगले आदेश तक सम्मेलन को टालने का फैसला किया था।
भारत समेत तीन अन्य देशों ने पाकिस्तान पर शिखर सम्मेलन के लिए अनुकूल माहौल तैयार नहीं करने और दक्षिण एशिया में सीमा पार से आतंकवाद से लड़ाई में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया था।