ये समिति कश्मीर में भारत द्वारा किए जा रहे कथित अपराधों के आंकड़े इकट्ठा कर उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेगी। इसके साथ ही समिति विदेशों में रह रहे उन कश्मीरियों से भी संबंध स्थापित करने की कोशिश करेगी जो भारत की खिलाफत कर रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज: चीन को आया गुस्सा पाकिस्तान को दे डाली बड़ी धमकी
वहीं कश्मीर में रह रहे उन लोगों से भी समिति बात करेगी जो पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ हैं। इस समिति के जरिए पाकिस्तान सोशल मीडिया पर भी कश्मीर विवाद पर भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेगा।
द डॉन की खबर के मुताबिक कश्मीर को लेकर बनाई गई विशेष समिति में रक्षा मंत्रालय, आंतरिक सूचना मंत्रालय, सैन्य ऑपरेशन्स निदेशालय, आईएसआई और खूफिया विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
मंगलवार को पाकिस्तानी संसद के भीतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि ये विशेष समिति एक व्यावहारिक ‘कश्मीर नीति’ तैयार करेगी। अजीज ने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर समिति के सदस्यों को बढ़ाया जाएगा।
अजीज ने बताया कि इस समिति के अध्यक्ष सूचना सचिव हैं। यह विशेष समिति तथ्यों को जुटाएगी और भारत द्वारा किए जाने वाले कथित दुष्प्रचार अभियान को खत्म करने का काम करेगी।