भारत बंद के दौरान मुजफ्फरनगर व मेरठ में भी भयंकर उपद्रव, फूंके गये दर्जनों वाहन

भारत बंद के दौरान मुजफ्फरनगर व मेरठ में भी भयंकर उपद्रव, फूंके गये दर्जनों वाहन

मेरठ। एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज दलितों के भारत बंद के दौरान मेरठ के साथ मुजफ्फरनगर में जमकर उपद्रव हुआ। अराजक भीड़ ने प्रमुख हाईवे और सड़कों पर जाम लगाने के साथ ही रेल ट्रैक भी ठप कर दिया। मेरठ में मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे और रोहटा रोड पर उपद्रवियों ने आधा दर्जन से अधिक बसों में आग लगा दिया। राहगीरों से बदसलूकी की। हाईवे पर शोभापुर पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। बवाल कर रहे लोग कलक्ट्रेट और कचहरी तक भी पहुंच गए। परिवार न्यायालय में आगजनी की कोशिश की। फायरिंग और तोडफ़ोड़ हुई। इसके बाद वकीलों और उपद्रवियों के बीच भी झड़प हुई।

इसके बाद पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी को भी वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा। उनके खिलाफ नारेबाजी भी हुई। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारियों ने विवि के कई विभागों में तोडफ़ोड़ और हंगामा किया। परीक्षा भी नहीं होने दी। मुजफ्फरनगर शहर भी उपद्रवियों के हवाले रहा। करीब दो दर्जन स्थानों पर तोडफ़ोड़ हुई। दाल मंडी में बंद के दौरान टकराव हो गया। व्यापारियों ने आंदोलनकारियों को दौड़ा लिया। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर भी बवालियों का कब्जा रहा। ट्रेनों में पथराव और तोडफ़ोड़ हुई। उपद्रवी ट्रैक पर जमे रहे। भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन पंगु नजर आया।

आज सहारनपुर में भी कई जगह तोडफ़ोड़ हुई। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जाम लगाने के साथ पुलिस की गाडिय़ों को भी निशाना बनाया। बिजनौर, बुलंदशहर और शामली में भी प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर कब्जा कर लिया। जाम खुलवाने के लिए कुछ जगह पुलिस से झड़प भी हुई।

स्कूलों में पहले ही छुट्टी दी, कोचिंग में बच्चों को रोका

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर बुलाए आंदोलन के हिंसक होने से पूरा मेरठ शहर अस्त-व्यस्त हो गया। हिंसा की घटनाओं की जानकारी होते ही जो जहां था, वहां ठहर गया। 12 बजे के बाद स्कूली बच्चों की छुट्टी को लेकर उनके अभिभावक परेशान हो गए। कोचिंग संस्थानों में पहुंचे बच्चे भी फंस गए। नए सत्र के पहले दिन वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में दोपहर एक बजे के बाद छुट्टी होनी थी, लेकिन आगजनी और हिंसा की सूचना पहुंचते ही स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें स्कूल बुलाया और एक-एक कर उन्हें सौंपते रहे। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप ने सुबह ही छुट्टी कर दी थी और बच्चे भी सकुशल घर पहुंच गए।

मेरठ के तीनों केंद्रीय विद्यालयों में भी सोमवार से ही नए सत्र का आरंभ हुआ। लिहाजा उन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावक भी जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर घर आए। बाकी बच्चे फौज के स्कूल वाहन से घर लौटे। इसी तरह, बड़ी संख्या में मेरठ के कोचिंग शिक्षण संस्थानों में भी छात्र फंस गए। आकाश इंस्टीट्यूट ने शहर में अराजकता की स्थिति को देखते हुए अपने छात्रों को दोपहर तीन बजे के बाद ही छोडऩे का फैसला लिया। अन्य शिक्षण संस्थानों ने भी ऐसा ही फैसला लिया और परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया। विवि कैंपस में भी यही स्थिति बनी रही। यहां भी दूर-दराज से आए छात्र कैंपस में ही फंसे रहे। विवि परिसर और परिसर के बाहर भी कई बार हालात बेकाबू होते दिख। कुल मिलाकर सुबह से शुरू हुआ अराजकता का माहौल दोपहर तक और बढ़ता ही गया।

एमआइईटी में छात्रों ने संभाला मोर्चा, बवालियों को दौड़ाया

हिंसक होते दलित संगठनों के आंदोलन से आमजन खासे परेशान हो गए। मेरठ-देहरादून बाइपास पर सुबह से ही अराजकता पसरी हुई थी। दलित संगठन के कुछ लोगों ने दोपहर साढे बारह बजे के बाद मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पर पथराव शुरू कर दिया। इंस्टीट्यूट के छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने एकजुट होकर सैकड़ों की संख्या में भीड़ पर हमला बोल दिया। हाथ में डेंड-पत्थर लेकर इन्होंने भीड़ को दौड़ा दिया। शुरुआत में तो दलित संगठन के लोगों ने डटकर मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन छात्रों की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में वे टिक नहीं पाए और वे भागने लगे। काफी देर तक छात्रों ने भी उनका पीछा किया।

आमने-सामने आ गए दोनों पक्ष, खाकी खड़ी रही

आगजनी की इस घटना में पुलिस हर जगह मूकदर्शक की भूमिका में ही रही। एमआइईटी में भी हुए हमले में उपद्रवियों के सामने छात्र आग गए लेकिन पुलिस ने अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की।

कचहरी में वकीलों, छात्रों और आमजनों ने मोर्चा संभाला

राजनीतिक नफा-नुकसान की वजह से भले ही सरकारी निर्देश पर पुलिस ने सुबह से उपद्रवियों के लिए लाल कालीन बिछा दी हो, लेकिन कचहरी में इनके उपद्रव पर वकीलों, छात्रों और आमलोगों ने उपद्रव कर रहे दलित समाज के लोगों का डटकर मुकाबला किया। हिंसा और आगजनी के विरोध में ये लोग सामने आ गए और उन्होंने इनका जमकर प्रतिवाद किया।

एडीजी वापस जाओ के नारे लगे

कचहरी के अंदर घुसकर वकीलों के चेंबर में तोडफ़ोड़, मारपीट और फायरिंग की घटना को लेकर वकील काफी आक्रोशित हैं। हंगामे के बाद जब एडीजी प्रशांत कुमार जब कचहरी पहुंचे तो वकीलों ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद और एडीजी वापस जाओ के नारे भी लगाए। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com