भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में फ़िलहाल इंग्लैंड ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड का पहला विकेट जल्द ही गिर गया जब टीम के सलामी बल्लेबाज़ कुक 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
कुक के आउट होने पर, जेनिंग्स का साथ देने आए इंग्लिश कप्तान जो रुट ने संभल कर खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाएंगे. लेकिन इसी बीच मोहम्मद शमी की एक गेंद ने जेनिंग्स की गिल्लियां बिखेर दीं और एक बड़ी साझेदारी होते-होते रह गई. जेनिंग्स के आउट होने के बाद मलान, रुट का साथ देने क्रीज़ पर उतरे लेकिन वे ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 8 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू हो गए. उनका विकेट भी मोहम्मद शमी ने लिया. फ़िलहाल इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बेयरस्टो 16 रन और जो रुट 59 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड टीम का कुल स्कोर खबर लिखे जाने तक 147 रन पर 3 विकेट है. भारत की ओर से 2 विकेट शमी और एक विकेट आश्विन को मिले हैं.