भारत में आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy A8+, खासियत जान उड़ जायेंगे आपके होश...

भारत में आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy A8+, खासियत जान उड़ जायेंगे आपके होश…

सैमसंग आज भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A8+ लॉन्च करेगी. दिल्ली में कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा है और इसी दौरान इसे पेश किया जाएगा. सैमसंग की तरफ से भारत में लॉन्च किया जाने वाला इस साल का यह पहला स्मार्टफोन होगा.  भारत में आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy A8+, खासियत जान उड़ जायेंगे आपके होश...

बड़ी खबर: जल्द लांच होने जा रहा हैं 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन इंडिया पर इसकी जानकारी दर्ज है और यहां Notify Me का ऑप्शन दिख रहा है. देखने में यह स्मार्टफोन प्रीमियम लग रहा है और डिस्प्ले बेजल लेस लग रही है. ग्लास मेटल का डिजाइन होगा और इसमें दो सेल्फी कैमरादिया जा सकता है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग है यानी यह पूरी तरह से वॉटर रेजिस्टेंट है  यह स्मार्टफोन Samsung Pay सपोर्ट करता है और यह डस्ट रेजिस्टेंट भी है.  

इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी और इसकी बिक्री कब से शुरू होगी. क्या डिस्काउंट मिलेंगे, क्या ऑफर्स मिलेंगे. ऐसी जानकारियों के लिए आपको थोड़ा इंताजर करना होगा. 12.30 बजे से यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा और तब हम इन सभी सवालों का जवाब देंगे. 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy A8+ में 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसमें 2.2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इसमे 6GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.   

फोटोग्राफी के कंपनी ने पहली बार किसी स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है. इसमे डिजिटल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है.

Galaxy A8+ में Android 7.1 Nougat बेस्ड कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है. इसमे 3,500mAh की बैटरी और खास बात ये है कि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमे USB Type C पोर्ट दिया गया है.   

इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है. सैमसंग का यह स्मार्टफोन One Plus 5T और Honor View 10 से मुकाबला करेगा.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com