भारत में कोरोना के 226 नए मामले किए गए दर्ज, सक्रिय मामले बढ़कर 3653 हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये जिससे कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गयी जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,653 हो गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,30,702 है, जिसमें केरल द्वारा तीन मौतों को भी शामिल किया गया है।

कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत आंका गया है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 1,87,983 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में 44 की वृद्धि दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,44,029 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

अब तक कोविड टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी गयी

अब तक देश में कुल 4,46,78,384 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

2020 में भारत के कोरोना आंकड़ें भयानक थे

बता दें कि भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। देश ने 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को छू लिया था।  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com