भारत में पहली बार आई Tesla की इलेक्ट्रिक कार, एक चार्जिंग में चलेगी 470 km
December 11, 2017
भारत में अपनी लॉन्चिंग से ठीक पहले इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए मशहूर कंपनी Tesla का पहला मॉडल देश में आ चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्राइवेट खरीददार ने इस इलेक्ट्रिक कार को इंपोर्ट कराया है।
इंटरनेट पर मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ी इस कार की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। पीछे एक बैनर पर लिखा भी है, “भारत में पहला Tesla वाहन”. इस कार को अमेरिका स्थित टेस्ला प्लांट में बनाया गया है।
यह टेस्ला Model X एसयूवी कार है, जो 4-व्हील ड्राइवर के साथ आती है। कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। एक बार चार्ज होकर 470 किमी का सफर तय कर लेती है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे तेज एसयूवी कार है, जो 2.9 सेकेंड में ही 96 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।
कार की खासियत की बात करें तो इसमें फैलकॉन विंग डोर्स दिए गए हैं जो बाज के पंखों की तरह खुलते हैं। यह एक 7-सीटर कार है जिसकी दूसरी और तीसरी लाइन की सीटों को ज्यादा स्पेस के लिए फोल्ड किया जा सकता है।
कार के साथ कंपनी 8 साल की वारंटी देती है। जो मॉडल भारत आया है उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए (टैक्स के साथ) हो सकती है।