नई दिल्ली : इंडिया ने चाइना और पाकिस्तान को एक साथ सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। DRDO ने एक ऐसी मिसाइल बनाई है जो मिसाइल का शिकार करती हैं। अरब सागर में चल रहे नौसैन्य अभ्यास में सतह पर मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 का आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण किया गया ।
तेज़ गति वाले लक्षों पर दो मिसाइलें दागी गईं । इन मिसाइलों ने सटीक ढंग से अपने लक्ष्याें को भेदा। भारत और इजराइल के संयुक्त उपक्रम से विकसित की गई बराक-8 का दो बार मिसाइल में भी सफल परीक्षण किया जा चुका है। मगर ये पहली बार है भारतीय पोत में इसका सफल परीक्षण किया गया।
बराक-8 की खासियत ये है की इसमें एक सुगम कमान और मिशन प्रणाली है, अत्याधुनिक मल्टी मिशन रडार , द्विमार्गी डाटा लिंक जो इसे दिन और रात तथा सभी मौसमों में एक साथ कई मिसाइलों को ध्वस्त करने में सक्षम बनाती है ।
मिसाइल प्रणाली का विकास पूरी तरह से आईएआई , डीआरडीओ और इस्राइल के एडमिनिस्ट्रेशन फॉर डेवेलपमेंट ऑफ वेपन्स एंड टेक्नोलोजिकल इन्फ्रास्ट्रचर ,अल्ट्रासिस्टम ,राफेल तथा अन्य कंपनियों द्वारा किया जा रहा है ।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
