भारत में बिक रहा है Nokia 3310, देखें इससे क्लिक की गईं फोटोज

लगभग 17 साल के बाद एक बार फिर से नोकिया का आइकॉनिक फीचर फोन Nokia 3310 भारतीय बाजार में है. इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है और कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी दिलचस्प रखा है. इसे 3,310 रुपये में बेचा जा रहा है जो अच्छी मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है.भारत में बिक रहा है Nokia 3310, देखें इससे क्लिक की गईं फोटोज

अब नोकिया के हैंडसेट बनाने का अधिकार फिनलैंड की ही एक कंपनी HMD ग्लोबल के पास है और कंपनी इस पॉपुलर फोन के जरिए नोकिया से जुड़ी लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर रही है.भारत में बिक रहा है Nokia 3310, देखें इससे क्लिक की गईं फोटोज

वैसे तो पुराने और नए Nokia 3310 में काफी बदलाव हैं, लेकिन इसका लुक और फील थोड़ा बदला गया है. बिल्ड क्वॉलिटी बेहतर है और खास बात यह है कि इसमें कैमरा भी दिया गया है.

इस पॉपुलर फीचर इस फीचर फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और कम रौशनी में फोटो लेने के लिए एलईडी फ्लैश दिया गया है. हालांकि इसमें कोई सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है. हमने इसेफोन से कुछ फोटोज क्लिक की हैं जिसे आप देख सकते हैं. इस फोन की इंटरनल मेमोरी में सिर्फ 6 फोटो ही सेव हो सकते हैं. इससे ज्यादा के लिए माइक्रो एसडी की जरूरत होती है.
भारत में बिक रहा है Nokia 3310, देखें इससे क्लिक की गईं फोटोज

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com