लेनेवो के स्वामित्व वाली दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नया हैंडसेट मोटो 1 एस हाल ही में लांच किया था. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. हालाँकि फिलहाल इसे चीनी बाजार में ही लांच किये गया है. भारतीय रुपयों के हिसाब से इसकी कीमत करीब 15,900 रुपये रखी गई है. वहीँ भारत में में इसे लांच करने की कोई पुख्ता जानकारी शेयर नहीं की गई है.
इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो मोटो 1 एस फोन में ड्यूल-सिम (नैनो) शामिल है. यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर आधारित है और 5.7 इंच (1080×2160 पिक्सेल) फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. फ्रिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जीबी रैम के साथ आने वाले इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सेल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है.
सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. जबकि पॉवरबैकप के लिए इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी मौजूद है. कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इस फोन में 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन शामिल हैं.