InFocus ने भारतीय बाजार में Turbo 5 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000mAh की बैटरी है. इस स्मार्टफोन को ग्राहक 4 जुलाई से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे. ग्राहक इसे मोका गोल्ड और प्योर गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

कंपनी Turbo 5 को दो वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में ऑल मेटल डिजाइन दिया गया है और इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जो कंपनी के दावे के मुताबिक, 0.5 सेकंड में ही फोन को अनलॉक कर देगा.
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो, नए Turbo 5 के बैक में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दोनों ही कैमरों का अपर्चर f/2.2 है. इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को 32GB तक एक्सपांड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, GPS और FM radio मौजूद है.
इस स्मार्टफोन के सबसे बड़ी खासियत यानी इसके बैटरी की बात करें तो इसकी 5000mAh की बैटरी सिंगल चार्ज में ही दो दिन तक चल पाएगी. ये 34 दिन तक का स्टैंडबॉय टाइम, 50 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक और 23 घंटे का वीडियो कॉलिंग देगा. इस स्मार्टफोन को दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए पॉवर बैंक के रूप में उपयोग किया जा सकता है. साथ ही कंपनी का कहना है कि वो अगले साल तक बिना बेजेल वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features