भारत में लॉन्च हुआ Tecno का ये नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Tecno का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है, जिसका नाम Tecno Camon 19 Pro 5G है. यह Camon 19 सीरीज का तीसरा फोन है. फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और अब भारत में उसी फीचर्स के साथ आया है. Tecno Camon 19 Pro 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और 22,000 रुपये से कम प्राइस सेगमेंट में आता है. यह बाजार में मौजूद Redmi Note 11 Pro 5G, Realme 9 Pro 5G, OPPO F21 Pro को टक्कर देने वाला है. आइए जानते हैं Tecno Camon 19 Pro 5G की कीमत (Tecno Camon 19 Pro 5G Price In India) और फीचर्स…

Tecno Camon 19 Pro 5G

Tecno Camon 19 Pro 5G price in India

Tecno Camon 19 Pro 5G की कीमत 21,999 रुपये है. यह इको ब्लैक और सीडर ग्रीन रंगों में आता है और इसे 12 अगस्त से अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Tecno Camon 19 Pro 5G specifications

Tecno Camon 19 Pro 5G में 6.8-इंच की LCD स्क्रीन और 0.98mm के पतले बेजेल्स के साथ एक सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट है. यह FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और रियर पैनल में पारंपरिक सर्कुलर कैमरा रिंग हैं.

Tecno Camon 19 Pro 5G Camera

Tecno Camon 19 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरों से लैस है. सेटअप में 2MP डेप्थ और 2MP AI लेंस के साथ OIS सपोर्ट वाला 64MP प्राइमरी सेंसर शामिल है. आगे की तरफ 16MP का सेल्फी स्नैपर है.

Tecno Camon 19 Pro 5G Battery

Tecno Camon 19 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 है. इसमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है. 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है. स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी यूनिट से 33W फास्ट चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ अपनी शक्ति खींचता है. सॉफ्टवेयर के लिहाज से, Camon 19 Pro 5G Android 12 पर चलता है, जिसके ऊपर XOS स्किन है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com