चीन की शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने पिछले दिनों अपने घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन vivo x21 लॉन्च किया था. वहीं आज कंपनी ने अपने इस फ़ोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया हैं. यह स्मार्टफोन बेहतरीन होने के साथ ही थोड़ा महंगा भी हैं. भारतीय बाजार में इसकी कुल कीमत 35,990 रु रखी गई हैं. भारत में लॉन्च होने के साथ ही यह फोन आज से बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया हैं. 
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे फ़िलहाल फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑफिशियल ई-स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं. vivo x21 स्मार्टफोन के सबसे खास बात यह हैं कि इसमें ड्यूल रियर कैमरे का फीचर दिया गया हैं. जो इसे काफी ख़ास बना रहा हैं.
vivo x21 के फीचर्स…
– वीवो x21 में 6.28 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दे गई हैं.
– इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल का हैं.
– यह फ़ोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सिस्टम पर आधारित हैं.
– साथ ही विवि x21 में आपको सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का मिलेगा. जो कि f/2.4 अपर्चर के साथ है.
– वीवो x21 में आपको 3200mAh की बैटरी मिलेंगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features