इटली की सुपरकार बनाने के लिए मशहूर कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी एसयूवी कार Urus लॉन्च कर दी है। यह दुनिया की सबसे फास्ट एसयूवी कार है, जिसे भारत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किए जाने के ठीक 38 दिन बाद लॉन्च किया गया है।
भारत में इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। लेम्बोर्गिनी Urus की पहले साल 1000 यूनिट बनाई जाएंगी और अगले साल इसे बढ़ाकर 3500 कर दिया जाएगा।
लेम्बोर्गिनी Urus दुनिया की सबसे तेज एसयूवी कार है। यह मात्र 3.6 सेकेंड में शून्य से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। जबकी 200 kmph तक पहुंचने में इसे सिर्फ 12.8 सेकेंड लगते हैं। कार की टॉप स्पीड 305 kmph की है।
कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह लेम्बोर्गिनी की पहली कार है जिसमें टर्बो इंजन दिया गया है। कार का इंजन 641 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी ने इस कार को 2012 में बीजिंग मोटर शो में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था। इस कार को ऑडी क्यू7, बेंटले Bentayga और पोर्शे Cayenne के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।