भारत में 10 हजार रुपये से कम में Wi-Fi सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये दो टैबलेट

भारत में 10 हजार रुपये से कम में Wi-Fi सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये दो टैबलेट

अगर आप टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो अल्काटेल और आईबॉल ने भारत में 10 हजार रुपये की रेंज में दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं जिनमें अल्काटेल ए310 और आईबॉल Slide Enzo V8 शामिल हैं। ए3 की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। अल्काटेल वाले टैबलेट में जहां वाई-फाई सपोर्ट है, वहीं आईबॉल वाले में VoLTE है। तो आइए जानते हैं इनकी खासियत और कीमत।भारत में 10 हजार रुपये से कम में Wi-Fi सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये दो टैबलेट

Alcatel A3 10 Wi-Fi की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, 10.1 इंच की HD डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 1280×800 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें 1.3GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT8127 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए ए3 में Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB 2.0, FM रेडियो, 3.5mm का ऑडियो जैक, वीडियो प्लेबैक के लिए AAC, AMR, AWB, MP3, OGG, WAV, DivX, XviD, MPEG4, VP8, H.263 और H.264 जैसे फॉर्मेट का सपोर्ट और 4060mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। 

iBall Slide Enzo V8 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड नूगट 7.0, 7 इंच की डिस्प्ले, क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इस टैबलेट की कीमत 8,999 रुपये है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com