भारत में 24 घंटे में पाए गए कोरोना के 3525 नए केस, 75 हजार के करीब पंहुचा आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस  का कहर जारी है. लॉकडाउन के 50वें दिन कुल मामलों की संख्या 75 हजार के करीब हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3525 नए केस मिले हैं और 122 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 74281 केस आ चुके हैं. इनमें 47480 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 2415 मरीजों की जान जा चुकी है. इस वायरस के संक्रमण से मौत की दर 3.2% है. वहीं रिकवरी रेट 31.74% है.

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या 25 हजार के करीब है. इनमें से 18,381 केस एक्टिव हैं. यहां कोरोना से अब तक 921 लोगों की जान चली गई है और 5125 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा कहर गुजरात झेल रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुजरात में अभी 5121 एक्टिव केस हैं. गुजरात में कोरोना से 537 लोगों की मौत हो चुकी है. 3246 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है. राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7639 मामले आ चुके हैं. कोविड-19 महामारी से जहां 86 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2512 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 80, आंध्र प्रदेश में 45, तमिलनाडु में 53, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com