दोनों कैमरे को खासकर उन फोटोग्राफर्स के लिए पेश किया गया है जो स्मार्टफोन से एक कदम आगे बढ़कर फोटोग्राफी करना चाहते हैं। दोनों कैमरे में सोशल मीडिया पर शेयरिंग के लिए सीन इंटेलिजेंट ऑटो मोड दिया गया है। इसमें कई सारे क्रिएटिव फिल्टर्स और स्टैंडर्ड शूटिंग मोड दिया गया है।
साथ ही कैमरे में Wi-Fi भी है। कैमरे में क्रिएटिव फिल्टर्स के तौर पर फिश आई, मिनिएचर और ब्लैक एंड व्हाइट दिए गए हैं। दोनों कैमरे कैनन के कनेक्ट ऐप के साथ जोड़े जा सकेंगे जो कि आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। खास बात यह है कि ऐप की मदद से आप रिमोट शूटिंग कर सकेंगे और ट्रायपॉड पर कैमरा होने के बावजूद ग्रुप फोटो क्लिक कर सकेंगे।
कैमरे के अन्य फीचर्स की बात करें तो DIGIC 4+ इमेज प्रोसेसर, फुल एचडी वीडियो शूटिंग, 9 प्वाइंट फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस है। कैनन 1500D में 3 इंच की LCD डिस्प्ले और 3000D में 2.7 इंच की डिस्प्ले है। दोनों कैमरे मार्च के अंत तक बाजार में उपलब्ध होंगे, हालांकि कंपनी ने इनकी कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है।