भारत में 7 अगस्त को चंद्रमा पृथ्वी की छाया में होगा और इस दिन आंशिक चंद्रग्रहण होने जा रहा है. यह खगोलीय दृश्य भारत समेत दुनिया के कई देशों से नजर आएगा. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह वर्ष का अंतिम चंद्रग्रहणहोगा जिसमें ग्रहण की अवधि 1.57 घंटे होगी. अगला चंद्रग्रहण 31 जनवरी, 2018 को लगेगा, जो पूर्ण चंद्रग्रहण होगा और भारत में देखा जा सकेगा. मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत में दिल्ली के समयानुसार रात 10.52 बजे चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़नी शुरू हो जाएगी. 11.50 बजे ग्रहण चरम पर होगा. इसके बाद पृथ्वी की छाया चद्रंमा से छंटनी शुरू हो जाएगी. 12.49 बजे पृथ्वी की छाया से मुक्त हो जाएगा।
कमरे से निकलते ही सामने आ गया दुनिया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही…
छाया वाला यह ग्रहण प्रच्छाया कहलाता है. 7 अगस्त को चंद्रमा का आंशिक ग्रहण प्रारंभ होगा, जो भारतीय मानक समय के अनुसार 22.52 से शुरू होगा और 8 अगस्त को 00-49 तक जारी रहेगा. अधिकतम ग्रहण के दौरान चंद्रमा का केवल एक छोटा अंश ही पृथ्वी की छाया के दायरे में आएगा. यह आंशिक ग्रहण भारत के सभी स्थानों से दिखाई देगा.
सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की ‘तिकड़ी’ इस साल ग्रहण के पांच रोमांचक दृश्य दिखाएगी
अधिकारी ने बताया कि यह चंद्रग्रहण पश्चिमी प्रशांत महासागर, ओशिनिया, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, अफ्रीका,यूरोप और अंटार्कटिका क्षेत्र में दिखाई देगा. संपूर्ण आंशिक चंद्रग्रहण मध्य और पूर्वी अफ्रीका, मध्य रूस, चीन, भारत, सुदूर पूर्व और ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश हिस्सों से दिखाई देगा. उत्तर प्रशांत महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर से चंद्रग्रहण-केंद्रबिंदु के प्रारंभिक चरण देखे जा सकेंगे.
अफ्रीका के उत्तर पश्चिमी भाग, स्पेन के पूर्वी भाग, फ्रांस और जर्मनी से चंद्रग्रहण-केंद्रबिंदु के अंतिम चरण देखे जा सकेंगे. चंद्रग्रहण का प्रारंभ 7 अगस्त को रात 22 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर इसकी समाप्ति 8 अगस्त रात 12 बजकर 49 पर होगी.ग्रहण का परिमाण 0.251 है जो चंद्रमा का व्यास 1.0 के अनुरूप लिया गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features