भारत में 80% इंटरनेट यूजर करते है YOUTUBE का इस्तेमाल

भारत में 80% इंटरनेट यूजर करते है YOUTUBE का इस्तेमाल

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहे है. ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है. देश में बढ़ते इंटरनेट यूजर्स की संख्या पर गूगल ने हाल ही में एक सर्वे किया है जिसमे खुलासा हुआ है कि देश में कुल 80 फीसदी ऐसे यूजर है जो इंटरनेट पर यूट्यूब का इस्तेमाल करते है. इसमें सभी उम्र वर्ग के इंटरनेट यूजर्स शामिल है. इस बात की जानकारी गूगल इंडिया ने एक बयान जारी कर दी. दरअसल भारत में यूट्यूब के दस साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किये गए एक इवेंट ‘Brandcast 2018’ में इस सर्वे से जुडी जानकारियों को साँझा किया.भारत में 80% इंटरनेट यूजर करते है YOUTUBE का इस्तेमाल

इस सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के करीब 85 प्रतिशत इंटरनेट यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं जिनमें 18 साल और इससे ज्यादा उम्र के यूजर्स शामिल है. गूगल के साउथ ईस्ट एशिया और भारत के वाइस प्रसिडेंट राजन आनंदन ने इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, ‘केवल मोबाइल पर वीडियो देखने वालों की संख्या हर महीने 225 मिलियन का आंकड़ा पार कर रही है और वीडियो प्लेटफॉर्म के रूप में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है.’

उन्होंने कहा कि, भारत के अंदर 2020 तक ऑनलाइन वीडियो उपभोक्ताओं की कुल संख्या 500 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. गौरतलब है कि भारत में स्मार्टफोन का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है. कई छोटी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने हैंडसेट भारत में लांच कर रहे है. ऐसे में अधिक इंटरनेट की खपत होना लाजमी है. वहीं कई यूजर्स इंटरनेट पर किसी खबर के लिए सबसे पहले यूट्यूब का ही सहारा लेते है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com