मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो जेड2 फोर्स लिमिटेड एडिशन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, डिस्प्ले पर शैटर शिल्ड और साथ में मिलने वाला टर्बो पावर मॉड है। कंपनी अपने भारतीय यूजर्स को खास तौर पर मोटो जेड2 फोर्स के साथ मोटो टर्बो पावर मॉड देगी जिसमें 3490mAh की बैटरी मिलेगी। यानी इस मॉड के साथ आपके फोन की बैटरी की क्षमता 6220 एमएएच हो जाएगी। इस मॉड की कीमत 5,999 रुपये है लेकिन फोन के साथ यह फ्री में मिलेगा।