HMD ग्लोबल ने आखिरकार भारत में नोेकिया का फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन Nokia 8 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एक खास फीचर ‘बोथीज’ दिया गया है जिसकी मदद से फ्रंट व रियर कैमरे को एक साथ यूज किया जा सकता है। बता दें कि यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें Carl Zeiss लेंस दिया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 
इसके अलावा फोन में 4जी सपोर्ट के साथ हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, 3090mAh की बैटरी है। फोन की कीमत 36,999 रुपये है। इसकी बिक्री 14 अक्टूबर से अमेजॉन और देशभर के सभी रिटेल स्टोर से ऑफलाइन होगी।
यानी एक ही फोटो को क्लिक करने के लिए तीनों कैमरे का इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने फोन में Ozo Audio रिकॉर्डिंग फीचर दिया है। यानी आपको 3डी ऑडियो (360 डिग्री) का आनंद मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक नोकिया 8 Ozo Audio फीचर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features