भारत में Samsung का सबसे पतला 5G फोन Galaxy M52 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स 

नई दिल्ली, Samsung की तरफ से Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन 7.4 सुपर स्लिम बॉडी में आता है। Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए 11 5G बैंड्स दिये गये हैं। फोन दो कलर ऑप्शन Blazing Black और Icy Blue कलर ऑप्शन में आता है।

कीमत और ऑफर्स 

Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 8GB+128GB वेरिएंट 31,999 रुपये में आएगा। हालांकि Amazon Great Festival Sale में Samsung Galaxy M525G स्मार्टफोन को इंट्रोक्ट्री प्राइस पर खरीदा पाएंगे। जहां 6GB+128GB वेरिएंट 26,999 रुपये में आएगा। वहीं 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन पर HDFC कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। हालांकि यह छूट केवल प्राइम मेंबर्स के लिए होगी। साथ ही फोन पर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर 6 माह तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है। फोन की बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन प्राइस मेंबर्स के लिए यह फोन एक दिन पहले 2 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.7 इंच की Infinity-O डिस्प्ले दी गई है। फोन FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा।  Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6nm Snapdragon 778G चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।। Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही एक 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com