कैरिबियाई द्वीप में तूफान इरमा ने तबाही मचा रखी है.100 से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों को तूफान इरमा से प्रभावित सिंट मार्टेन से निकाला गया. इसके साथ ही भारतीय सरकार द्वारा अधिकृत स्पेशल फ्लाइट को कैरेबियाई द्वीप भेजा गया.जानिए, किस हद तक चली गई थी हनीप्रीत एक्टर अक्षय कुमार की दीवानगी में……
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि भारत सरकार द्वारा अधिकृत स्पेशल फ्लाइट कैरेबियाई द्वीप में 110 भारतीय और भारतीय मूल के लोगों के पास पहुंच गई है, जो लोग सिंट मार्टन से निकाले गए हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को तूफान से प्रभावित सिंट मार्टेन के द्वीप सेनिकालने की व्यवस्था की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिंट मार्टेन से भारतीय नागरिकों की निकासी हमारे लिए प्राथमिकता है.
सिंट मार्टन, जो संयुक्त रूप से फ्रांस और नीदरलैंड्स द्वारा संचालित है. पिछले हफ़्ते तूफान के बाद कैरीबियाई द्वीपों पर कहर टूटा. द्वीप पर बड़े पैमाने पर विनाश हुआ.