पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अन्य देशों की तरह इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में पिछले दिनों खबर आई थी कि भारत अपने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) को फ्री में भारत निर्मित वैक्सीन सप्लाई करेगा, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आए ताजा बयान में यह साफ होता प्रतीत हो रहा है कि वह भारत से वैक्सीन आयात करने के मूड में नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी (Zahid Hafeez Chaudhri) ने एक साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए भारत से वैक्सीन आयात करने की पाकिस्तान की अभी कोई योजना नहीं है।

दोनों देशों के बीच नहीं हुआ कोई समझौता
उन्होंने कहा कि अभी दोनों देशों के बीच वैक्सीन खरीद का भी कोई समझौता नहीं हुआ है। चौधरी ने बताया कि वैक्सीन के लिए बने अंतरराष्ट्रीय गठबंधन ‘गावी’ ने पाकिस्तान के समक्ष वैक्सीन लेने का प्रस्ताव रखा है। पाकिस्तान गावी से वैक्सीन लेने पर विचार कर सकता है।
जानें क्या है गावी
बता दें कि GAVI, गावी (Global Alliance for Vaccines and Immunization) वैक्सीन से जुड़ा एक एलायंस है, जिसने दुनियाभर के करीब आधे बच्चों को दुर्बल और खतरनाक संक्रामक रोगियों को बचाने के लिए टीकाकरण किया है। महामारी के इस दौर में इस एलायंस ने पाकिस्तान की मदद की है। रिपोर्ट की माने तो इससे पहले सितंबर महीने में पाकिस्तान को वैक्सीन देने पर समझौता हुआ था। माना जा रहा है कि इसके जरिए पाकिस्तान कोरोना वेक्सीन लेने पर विचार कर सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features