शिक्षामित्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिनों से गांधीगिरी का रास्ता अपना रहे शिक्षकों का गुस्सा सोमवार को केंद्र व प्रदेश सरकार पर फूटा। उन्नाव में विधायक के आवास पर प्रदर्शन के दौरान तेज धूप और उमस से 6 शिक्षामित्रों की हालत बिगड़ गई। बेहोश होकर सड़क पर गिरे शिक्षामित्रों को साथियों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के मुताबिक हीट स्ट्रोक से तीन की हालत ज्यादा बिगड़ गई है।आखिर साधु-संतों के आगे झुके MP के CM शिवराज सिंह चौहान…
शिक्षामित्रों ने शहर में दो किमी का पैदल मार्च निकाल सरकार से मांगी नौकरी
शिक्षामित्र शैक्षिक कार्य से बहिष्कार कर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। आंदोलन की राह पर निकले शिक्षामित्र छठे दिन भी बीएसए कार्यालय परिसर में हक की आवाज बुलंद करने को डटे रहे। उन्नाव शहर में पैदल मार्च कर समूह शक्ति का अहसास कराया। रास्ते में सदर विधायक आवास के सामने सड़क पर बैठ गए। इससे कुछ देर जाम भी लगा। धरना स्थल पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे शिक्षामित्रों ने योगी सरकार पर सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों की तरफ से ठीक से पैरवी न करने के आरोप लगाए। वक्ताओं ने शिक्षामित्रों से सरकार की तरफ से कोई सटीक फैसला न आने तक प्रदर्शन को मजबूत बनाने की अपील भी की।
उन्नाव में प्रदर्शन करते शिक्षामित्र
सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर शिक्षामित्रों के बीच पहुंचे और सरकार के साथ होने का आश्वासन दिया। दोपहर बाद करीब 1.30 बजे शिक्षामित्रों का हुजूम पैदल मार्च के लिए निकला। ‘भीख नहीं नौकरी चाहिए’ जैसे नारे लगाकर हरदोई पुल पहुंचे। जहां सदर विधायक आवास के सामने सड़क पर बैठकर नौकरी सुरक्षित रखने की मांग की। करीब दस मिनट तक सड़क जाम कर शिक्षामित्र चिलचिलाती धूप में सड़क पर बैठे रहे। पुलिस बल ने तेवर तल्ख किए तो हुजूम बड़ा चौराह की तरफ बढ़ा।
छावनी में तब्दील कलक्ट्रेट भवन।
बड़ा चौराहे से आरओबी के रास्ते एसपी आफिस तिराहे पहुंचे। जहां पैदल मार्च की अगुवाई कर रहे अजय प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, अमित शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, स्वाती व प्रगति देवी गर्मी की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ीं। एक साथ छह शिक्षामित्रों के बेहोश हो जाने से अफरा तफरी मच गई। साथी शिक्षामित्र पुरुष शिक्षामित्रों को जिला अस्पताल लेकर भागे। वहीं महिलाओं को सिविल लाइंस के एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में भर्ती शिक्षामित्र अमित शर्मा।
इसके बाद एक बार फिर शिक्षामित्रों का हुजूम आगे बढ़ा और कलक्ट्रेट भवन पहुंचा। जहां डीएम की गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर नौकरी सुरक्षित रखने की सरकार से मांग की। इस दौरान दीपनारायण त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी, कुलदीप शुक्ल, रेखा सिंह, प्रदीप यादव, अजय प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी शामिल रहे। प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों को काबू में रखने के लिए सीओ सिटी स्वतंत्र सिंह, शहर कोतवाल अरविंद सिंह समेत थाना प्रभारी असीवन, अजैगन, गंगाघाट पुलिस घंटो पसीना बहाती रही। वहीं कई शिक्षामित्र गिरकर बेहोश भी हो गए।
बीएड व टीईटी डिग्री धारकों ने मांगी नौकरी
बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में बीएड व टीईटी पास डिग्री धारकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर जल्द नियुक्ति न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में अनूप श्रीवास्तव, संदीप सिंह, संदीप मिश्र, शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।