भीषण सड़क हादसा: ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस, 4 लोगों की मौत…

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल होने की जानकारी है। हादसे के बाद घटनास्थल से चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बस से नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, हादसा आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के हुआ। यहां पर एक डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में घुस गई। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर बस तेज गति से चल रही थी। अचानक ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक में टक्कर लगने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।

बस के उड़ गए परखच्चे
हादसे इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा।आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीछे बैठे लोगों की चोट आई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को निकाला। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। ये बस बनारस से आगरा की ओर आ रही थी। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com