भुवनेश्वर से हावड़ा जा रही भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में ओडिशा के कट रेलवे स्टेशन पर एक कोच में भीषण आग लग गई। इसके बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही की हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन पर रुकने के लिए हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस में जैसे ही ब्रेक लगाया, कोच के पहिए के पास से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरे बोगी में आग लग गई। आग पर काबू पाने के बाद फायर सेफ्टी टीम ने ट्रेन की जांच की तो पता चला कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लगी थी।
आग बुझाने के बाद ट्रेन की जांच की गई, इसके बाद रवाना कर दिया गया। इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन उस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में भय का माहौल बना हुआ है।