महाराष्ट्र।। महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां दो मासूम बच्चों को निर्वस्त्र करके, उनका सिर मुंडवाकर फिर गले में चप्पलों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकाला गया।
जिसके बाद उस दुकानदार और उसके बेटे ने मिलकर इन मासूमों को मारा, उनके सिर के बाल काट दिए और गले में चप्पलों की माला पहना दी।
ईश्वर के प्रतिनिधि नन्हें-नन्हें फ़रिश्ते जो हमारी सौंपी हुई आर्थिक असुरक्षा भरी भूख के मारे उल्हासनगर की एक दुकान से खाने के लिए “चिक्की” चुराते पकड़े गए , ये भीड़ उनका निर्मम न्याय कर रही है ! सर मुंडवा कर,चप्पलों की माला गले में डालकर ? हमें हो क्या गया है?अफवाहों में,उन्माद में और उकसावे में हम अपना सोच,संस्कार और भविष्य को तबाह कर रहे हैं !
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
इन बेचारे मासूमों का कुसूर सिर्फ इतना था कि वो भूख बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने एक दुकान से खाने का सामान उठाकर खा लिया।