भूतिया सस्पेंस की खौफनाक कहानी, 2 घंटे की ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री में निकली सबकी बाप

वीकेंड का समय है और अगर आप भी ओटीटी पर कुछ देखने का मूड बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की डिटेल्स लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा। मर्डर मिस्ट्री और हॉरर थ्रिलर के तौर पर 2 घंटे की ये मूवी आपको स्क्रीन से हटने का बिल्कुल भी मौका नहीं देगी। फिल्म का नाम कोल्ड केस (Cold Case) है और ये साउथ सिनेमा की शानदार मूवीज में से एक है। इसमें सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में मौजूद हैं। आइए जानते हैं कि कोल्ड केस आपको ओटीटी पर कहां देखने को मिलेगी। क्या है कोल्ड केस की कहानी? फिल्म की कहानी सुमंद्र किनारे एक मछुआरे को एक मरे हुए इंसान की खोपड़ी मिलने से होती है। एक महिला पत्रकार और पुलिस ऑफिसर इस केस की कहानी दो अलग-अलग तरीके से जुड़ी रहती है। वह खोपड़ी का कंकाल एक एक 25 से 30 साल की ईवा मारिया नामक लड़की का होता है। जहां महिला पत्रकार एक भूतिया घर में रहने लगती है और दूसरी तरफ पुलिस वाले के सामने इस केस को लेकर तमाम चुनौतियां आती हैं। किस तरह से वह जर्नलिस्ट और पुलिस ऑफिसर किस तरह से ईवा मारिया के खूनी का पर्दाफाश करते हैं, वो वाकई देखना लायक है। फिल्म में डरावने सीन्स के अलावा जबरदस्त सस्पेंस दिखाया गया है, जो आपको हैरान कर देगा। पुलिस ऑफिसर सत्यजीत के किरदार में पृथ्वीराज सुकुमार मौजूद हैं, जबकि महिला पत्रकार का रोल अदिति बालन ने अदा किया है। इसके अलावा ईवा मारिया को रोल में साउथ एक्ट्रेस अथमिया राजन नजर आई हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज है, जो इस वीकेंड आपकी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। ओटीटी पर कहां देखें कोल्ड केस? इतने सबकुछ जानने के बाद अगर आपके मन में भी कोल्ड केस को देखने का विचार आ रहा है तो आप इस फिल्म को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। हिंदी में इस मूवी का नाम पुलिस स्टोरी 2 है। आपको ये जानकर खुशी होगी कि यूट्यूब पर गोल्डमाइन चैनल पर हिंदी डब में पृथ्वीराज सुकुमारन की ये मूवी फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि साल 2021 में इस सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com