NEW DELHI: आपने कई बार भूत के बारे में सुना होगा। भूतों के बारे में कई कहानियां प्रचलित है। कई लोगों ने इन्हें देखा होता है, तो कई लोगों ने इन्घे महसूस किया होता है।

आज हम आपको भूतों के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनने के बाद न डरनेवालों के भी डर के मारे पसीने छूट जाएँगे। हम बात कर रहे हैं ऐसे वीडियो की, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएँगे।
आप इस वीडियो में देख सकेंगे कि एक लड़की रात को अपने कमरे में सो रही है और तभी उसके रूम का दरवाज़ा खुलता है। और कोई अशरीरी आत्मा उसकी रजाई खींचती है।
इसके बाद लड़की की हालत डर कि वजह से खराब हो जाती है। इस घटना के बाद रूम कि लाईट अपने आप बंद चालू होने लगती है। इस वीडियो में कोई दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन इसे देखने के बाद आप भूतों पर ज़रूर विश्वास करने लगेंगे।
यह पूरा वाकया cctv में कैद कर लिया गया है। देखिए इस पूरी घटना का यह डरावना वीडियो।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features