‘भूत-प्रेतों से डरकर ब्राजील के राष्ट्रपति छोड़कर भागे अपना सरकारी आवास . भूतों की कहानियां तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि भूत-प्रेत के कारण किसी देश के राष्ट्रपति को ही अपना आवास छोडऩा पड़े। जी, हां यह सच है, कुछ ऐसा ही ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर के साथ हुआ है।

बुरी आत्माओं और भूतों के कारण राष्ट्रपति टेमर को ब्राजील की राजधानी में स्थित अपने आधिकारिक घर को छोडऩा पड़ा है। ब्राजील के साप्ताहिक अखबार के अनुसार, राष्ट्रपति ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है। वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ अब उपराष्ट्रपति आवास पर रहने लगे हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक टेमर ने कहा कि उन्हें यहां कुछ अजीब सा लगता है, मैं यहां सो नहीं पाता हूं, यहां पर ऊर्जा नहीं मिलती है। मीडिया के अनुसार उन्होंने इसके लिए किसी पादरी को भी बुलाया था।
ऐसी घटना मीडिया में संभवतः पहली बार इतनी फैली है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई व्यक्ति भूत प्रेतों से परेशान हुआ हो.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features