वैसे हर रिश्ते की शुरुआत सच के साथ ही करना चाहिए लेकिन कभी-कभी अपने पार्टनर से ईमानदारी रखने के चक्कर में कुछ बातें ऐसी भी होती है, जिसे हम अपने पार्टनर को बता देते है और फिर भविष्य में परेशानी आ सकती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन-कौन सी बातें अपने पार्टनर से शेयर न करें.इस तरह तैयार करें घर पर मॉइश्चराइजर और त्वचा की नमी को रखें बरकरार
सबसे पहले आप अपने पुराने पार्टनर के बारे में भूलकर भी न बताये, अगर आपका साथी आपसे इस बारे में पूछता भी है तो आप किसी तरह उस बात को टालने की कोशिश करें. अगर आप अपने साथी से डेट के बारे में सच-सच बता देते हैं तो वहीं से कई और सवाल भी खड़े हो जाते है जैसे-साथी के साथ क्या फ्यूचर प्लानिंग कर रखी थी, इसलिए हो सके तो अपने पार्टनर को पुरानी जिंदगी के बारे में उतना ही बताए जिससे आपकी आने वाली लाइफ पर खराब असर न पड़े.
साथ ही किसी भी नए रिश्ते में बंधने के बाद भी पुराने रिश्तों की याद आना लाजमी है, ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपने पार्टनर से ये कभी न कहे कि आपको अपने साथी की याद अभी भी सताती है क्योकि ऐसे में आपके रिश्ते बिगड़ सकते है.