चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा 26 अक्टूबर से शुरू होगी. हिंदू धर्म में मान्यता है कि छठ देवी सूर्यदेव की बहन हैं. इसलिए इस पर्व पर छठ देवी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव को खुश किया जाता है.

23 अक्टूबर 2017 सोमवार का राशिफल: जानिए क्या कहते है आज आपके सितारे
गंगा-यमुना या किसी भी नदी, सरोवर के तट पर सूर्यदेव की आराधना की जाती है.
छठ महापर्व पहले सिर्फ बिहार तक ही सीमित था, लेकिन अब यूपी, दिल्ली समेत कई जगहों पर यह धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा में कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. छठ पूजा में ना करें ये गलतियां:
1- घर में प्याज और लहसुन बिल्कुल न रखें.
2- नहाने या हाथ धोने से पहले पूजा की किसी सामग्री को हाथ न लगाएं.
3- पूजा का सामान इधर-उधर नहीं रखें.
4 – पूजा में शराब या सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए.
5 – सूर्य को अर्घ्य देने से पहले जल या भोजन का ग्रहण नहीं करना चाहिए.
6 – व्रत रखने वाली महिलाओं को बेड पर नहीं सोना चाहिए.
7- बच्चों को पूजा से पहले प्रसाद और फल खाने नहीं देना चाहिए.
8 – व्रत के दौरान घर में मांसाहारी खाना बिल्कुल भी नहीं रखें.
9.पूजा के दौरान गंदे कपड़े पहनने से बचें.
10 – व्रत में साधारण नमक का सेवन ना करके सिर्फ सेंधा नमक ही खाएं.
11 – प्रसाद बनाते वक्त कुछ खाना नहीं चाहिए और नमक या इससे बनी चीजों को हाथ नहीं लगाने से बचें.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features