इन चीजों को जमीन पर ना रखें:
शंख, दीप, यंत्र, फूल, तुलसीदल, जपमाला, कपूर, चंदन और पुष्पमाला: इन सभी का उपयोग पूजा में या अन्य शुभ कामों में किया जाता है इस कारण इन्हें भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए।
मोती, हीरा, माणिक्य और सोना: यह बहुमूल्य रत्न व धातु हैं। इनका संबंध किसी न किसी ग्रह से है। इस कारण इन्हें सीधे जमीन पर रखना इनका अपमान ही होता है।
सीप: सीप समुद्र से निकलने से के कारण देवी लक्ष्मी से संबंधित है इस कारण इसे भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। यज्ञोपवित, ब्राह्मण से संबंधित है इस कारण इसे भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features