लखनऊ: बीजेपी ने भोजपुरी एक्टर रवि किशन को गोरखपुर से लोकसभा चुनाव 2019 मैदान में उतारने की घोषणा की है। गोरखपुर से मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को संत कबीरनगर से मैदान में उतारा है। संतकबीर नगर से मौजूदा सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है।
उनकी जगह उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शरद त्रिपाठी कुछ समय पहले जूताकांड की वजह से चर्चा में रहे थे। कुुल मिलाकर बीजेपी ने यूपी से सात उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकरनगर से मुकुट बिहारी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया गया है।
आपको बताते चले गोरखपुर से प्रत्याशी बने एक्टर रवि किशन पिछली लोकसभा में कागं्रेस के साथ थे और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा था, पर उनको हार का सामान करना पड़ा था। भोजपुरी फिल्म जगत के एक्टर निरहुआ को कुछ समय पहले भाजपा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने आजमगढ़ सीट से टिकट दिया है। अब देखना यह होगा कि भोजपुरी फिल्मों में लोगों को दिल जीत लेने वाले रवि किशन और निरहुला लोगों को वोट हासिल कर पाते हैं या नहीं