नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की अगली फिल्म भी जल्द ही दर्शकों के बीच धमाका करने के लिए तैयार है। पवन सिंह की अगली फिल्म मेरा वतन का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसे देख आपका भी दिल खुश हो जाएगा। ट्रेलर की शुरुआत इमोशनल डायलॉग से होती है, जिसमें बिहार और बिहार से लगाव की बात की जाती है।
फिल्म एक लव ट्रायंगल के इर्ग गिर्द घूमता है, जिसमें पवन सिंह नकली शादी करते हैं। फिल्म इमोशन के अलावा एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है। इसी के साथ फिल्म को बिहार के साथ साथ लंदन में शूट किया गया है, जहां से इस फिल्म की असल कहानी शुरू होती है।
फिल्म में पवन सिंह के अलावा सपना गिल, दीपक सिन्हा, पदम सिंह, संजय महानंद, अनंजय रघुराज, अनुराधा सिंह समेत कई अन्य कालकार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख ने किया और निर्माता है अभय सिन्हा और प्रशांत जम्मू वाला।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features