भोजपुरी फिल्मों का जाना माना चेहरा पवन सिंह चर्चा में है. वे दोबारा शादी करने जा रहे हैं. वे उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से शादी कर रहे हैं. ज्योति बलिया के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं.
ये शादी बलिया के शंकर होटल में होगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि पवन सिंह पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं. अब हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी की जा रही है. इस शादी को गुप्त रखने की कोशिश की गई है. पवन सिंह की होने वाली पत्नी का परिवार बलिया के मिट्टी मोहल्ले में रहता है. ज्योति के चाचा सभासद रह चुके हैं.
बता दें कि पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं और उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में और एलबम की हैं. 2008 में पवन सिंह का एल्बम ‘लॉलीपॉप लैगेलू’ काफी हिट रहा था. इसके अलावा ‘सानिया मिर्जा कट नथुनिया’ गाना भी काफी पॉपुलर रहा था.
वे हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हैं. यह पवन सिंह की दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी नीलम ने 8 मार्च 2015 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. पहली पत्नी की मौत के बाद पवन सिंह का नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा, इस सबको पवन सिंह ने अफवाह करार दिया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features