भोपाल। सेंट्रल जेल भोपाल से भागे आठ आतंकियों को लेकर सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जेल पर सवाल खड़े कर दिए है। मामले में एक नया खुलासा हुआ है, पूर्व आईजी(जेल) जीके अग्रवाल ने भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा खामियों को लेकर 2014 में सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी।
जीके अग्रवाल ने उस समय प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा था। इस बारे में जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और आईबी को भी थी। उनके पत्र लिखने के पहले ही 2013 में खंड़वा जेल से सिमी के आतंकी फरार हुए थे। इसके बाद भी किसी ने उनकी चिट्ठी पर ध्यान नहीं दिया।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पूर्व आईजी(जेल) ने एक बैठक के दौरान अधिकारियों से मांग भी की थी कि कैसे प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सकता है। फिर भी उनकी बातों पर किसी ने गौर नहीं किया। सुरक्षा व्यवस्था में कमी और कर्मचारियों की कमी की वजह कोई बड़ी घटना होने की आशंका जताई गई थी।